/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/885-rain-21.jpg)
दिल्ली बारिश (ANI)
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को भी जबरदस्त बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन जगह-जगह जलभराव होने से कई दिक्कतें हुईं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/257-rain-22.jpg)
दिल्ली बारिश (ANI)
गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे और दिन में ही अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/360-rain-23.jpg)
दिल्ली बारिश (ANI)
दिल्ली के आईटीओ, मयूर विहार फेज 2 अंडरपास, सराय काले खान से डीएनडी, सीमा पुरी से दिलशाद गार्डन अंडरपास औऱ फिरोजशाह रोड पर जलभराव है. इसके अलावा गुरुग्राम में भी भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा नोएडा के गौतम बुद्ध नदर में भी भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या हो गई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/421-rain-20.jpg)
दिल्ली बारिश (ANI)
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग का कहना है बारिश का ये सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/645-rain-19.jpg)
दिल्ली बारिश (ANI)
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जैसे, मौसम दिल्ली, IGI एयरपोर्ट, दादरी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर-नोएडा, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना, मोदीनगर, पिलखुआ, बुलंदशहर और सिकंदराबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/20/303-rain-18.jpg)
दिल्ली बारिश (ANI)
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ, सियाना, खरखौदा, पलवल, होडल, नूंह, झज्जर, हापुड़, फारुख नगर, कहारखोड़ा, बहादुरगढ़। रेवाड़ी, कोसली, भिवाड़ी, बावल, मातनहेल, चरखी-दादरी, बरसाना और डेग में अगले 2 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.