/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/99-slide-08.jpg)
शीला दीक्षित (फोटो- वीडियो ग्रैब)
दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का 20 जुलाई को निधन हो गया. उनके निधन से हर कोई सन्न रह गया है. शीला दीक्षित खत्री खानदान से थीं और उत्तर प्रदेश से ताल्लुकात रखती थीं.
यह भी पढ़ें- शीला दीक्षित के निधन पर बॉलीवुड में भी पसरा सन्नाटा, सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/76-slide-04.jpg)
शीला दीक्षित (फोटो- वीडियो ग्रैब)
कांग्रेस की कद्दावर नेता रहीं शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/89-slide-13.jpg)
शीला दीक्षित (फोटो- वीडियो ग्रैब)
शीला दीक्षित मूलतः पंजाब के कपूरथला से ताल्लुकात रखती थीं. उनकी स्कूलिंग और हायर स्टडीज दिल्ली से पूरी हुई थी. ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस में एडमिशन लिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/14-slide-06.jpg)
शीला दीक्षित (फोटो- वीडियो ग्रैब)
इसी दौरान उन्नाव के विनोद दीक्षित से उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों में दोस्ती हो गई थी. 4 साल की दोस्ती के बाद दोनों ने शादी कर ली.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/87-slide-03.jpg)
शीला दीक्षित (फोटो- वीडियो ग्रैब)
शीला के पति विनोद दीक्षित आईएएस अफसर रहे थे. 1982 शीला के जीवन का सबसे खराब साल रहा. इसी साल उन्होंने अपने जीवनसाथी को खो दिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/100-slide-09.jpg)
शीला दीक्षित (फोटो- वीडियो ग्रैब)
शीला अपने पति विनोद और दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से सफर कर रही थीं. सफर के दौरान अचानक विनोद के सीने में तेज दर्द हुआ और वे गिर गए. पति के दर्द से शीला बहुत परेशान थीं. उन्होंने विनोद की मदद करने की कोशिश की, लेकिन कुछ हो नहीं सका. चलती ट्रेन में विनोद को हार्ट अटैक आ गया था. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/89-sheila-family-02.jpg)
शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
शीला दीक्षित एक बेटे और एक बेटी की मां थी. उनके बेटे संदीप दीक्षित भी दिल्ली के सांसद रह चुके हैं.
शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
कांग्रेस शीला दीक्षित की बेटी का नाम लतिका है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/20/37-sheiladikshit6.jpg)
शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से चुनाव भी लड़ा था. कांग्रेस ने शीला दीक्षित को उत्तर प्रदेश के सीएम पद के प्रत्याशी के रूप में भी पेश किया था.