CM केजरीवाल ने केशोपुर में 5 नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया, देखें तस्वीरें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केशोपुर में 5 नए मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार लगातार मोहल्ला क्लीनिक को खोलकर जनता को राहत पहुंचाने काम कर रही है. दिल्ली सरकार ने इस कड़ी में पांच नए मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं. इन क्लीनिकों की मदद से जनता को मुफ्त इलाज मुहैया कराने का प्रयास हो रहा है. इन मोहल्ला क्लीनिक की वजह से अब आम बीमारी के इलाज के लिए जनता को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. मोहल्ला क्लीनिक को बनाकर सरकार हर गरीब वर्ग को राहत देने का प्रयास कर रहा है.