News Nation Logo

चक्रवाती तूफान 'निवार ने मचाई तबाही, देखें तस्वीरें

गंभीर चक्रवाती तूफान निवार ने 25 नवंबर की रात और 26 नवंबर की सुबह के दौरान पुडुचेरी के पास से पुडुचेरी और तमिलनाडु तट को 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार कर लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

News Nation Bureau | Updated : 26 November 2020, 11:28:06 AM
nivar

तूफान निवार (फोटो-ANI)

1

गंभीर चक्रवाती तूफान निवार ने 25 नवंबर की रात और 26 नवंबर की सुबह के दौरान पुडुचेरी के पास से पुडुचेरी और तमिलनाडु तट को 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार कर लिया है.  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

road water

तूफान निवार (फोटो-ANI)

2

चेन्नई में जारी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी जलभराव हुआ.

railway track

Cyclone निवार (फोटो-ANI)

3

Cyclone Nivar के प्रभाव से पुडुचेरी में बारिश हो रही है. बारिश होने की वजह से पुडुचेरी के रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ.

chennai

Cyclone निवार (फोटो-ANI)

4

 CycloneNivar की वजह से चेन्नई में रातभर बारिश होने के बाद शहर के कुछ जगहों में जलभराव हुआ और पेड़ गिरे हुए हैं.

tree

Cyclone निवार (फोटो-ANI)

5

एनडीआरएफ की टीमें साइकलॉन निवार की वजह से पुडुचेरी की सड़कों पर गिरे पेड़ों को काट कर रास्ते साफ करने के काम में जुटी हैं.

 मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी

मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (फोटो-ANI)

6

निवार मद्देनज़र पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कलापेट इलाके के आस-पास क्षेत्रों का जायज़ा लिया.