तूफान निवार (फोटो-ANI)
गंभीर चक्रवाती तूफान निवार ने 25 नवंबर की रात और 26 नवंबर की सुबह के दौरान पुडुचेरी के पास से पुडुचेरी और तमिलनाडु तट को 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पार कर लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
तूफान निवार (फोटो-ANI)
चेन्नई में जारी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी जलभराव हुआ.
Cyclone निवार (फोटो-ANI)
Cyclone Nivar के प्रभाव से पुडुचेरी में बारिश हो रही है. बारिश होने की वजह से पुडुचेरी के रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ.
Cyclone निवार (फोटो-ANI)
CycloneNivar की वजह से चेन्नई में रातभर बारिश होने के बाद शहर के कुछ जगहों में जलभराव हुआ और पेड़ गिरे हुए हैं.
Cyclone निवार (फोटो-ANI)
एनडीआरएफ की टीमें साइकलॉन निवार की वजह से पुडुचेरी की सड़कों पर गिरे पेड़ों को काट कर रास्ते साफ करने के काम में जुटी हैं.
मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (फोटो-ANI)
निवार मद्देनज़र पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कलापेट इलाके के आस-पास क्षेत्रों का जायज़ा लिया.