News Nation Logo

चक्रवात ‘मिचौंग’ चेन्नई और आंध्रप्रदेश से टकराया, इन तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

चक्रवात ‘मिचौंग’ आज यानि मंगलवार को दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा चुका है. इस दौरान इसकी रफ्तार 90 से 110 किमी प्रति घंटे रही. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बरसात हो रही है। चेन्नई हवाई अड्डे का रनवे पानी से लबालब भर गया. चेन्नई हवाईअड्डे पर आने और जाने वाली करीब 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसके साथ 33 उड़ानें चेन्नई से बेंगलुरु डायवर्ट हो चुकी हैं.

News Nation Bureau | Updated : 05 December 2023, 06:09:44 PM
Cyclone Michong

Cyclone Michong

1

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास मिचौंग चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और नेल्लोर से 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।

Cyclone Michong

Cyclone Michong

2

तूफान के पांच दिसंबर की सुबह बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम को जल्द पार करने की संभावना बनी हुई है.

Cyclone Michong

Cyclone Michong

3

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात मिचौंग कुछ घंटों में आंध्र प्रदेश की दक्षिणी तट  से टकराने वाला है. इसका असर दिखने वाला है.

Cyclone Michong

Cyclone Michong

4

चक्रवात मिचौंग के प्रभाव की वजह से मछलीपट्टनम में हवा के झोके के साथ बारिश भी देखी गई है. अगले दो घंटों ये चक्रवात आंध्र प्रदेश के बापटला पर असर दिखाने वाला है. 

Cyclone Michong

Cyclone Michong

5

तूफान के कारण आंध्र प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से तिरुपति के सभी 5 प्रमुख बांध पूरी क्षमता से बह रहे हैं.

Cyclone Michong

Cyclone Michong

6

तमिलनाडु सरकार अलर्ट मोड पर है. यहां पर बुधवार को 4 जिलों- चेन्नई, कांचीपुरम, थिउवल्लूर और चेंगलपेट में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश कर दिया गया है। इन सभी जिलों के सड़कें पानी में डूब गई हैं. बिजली और सड़क नेटवर्क पूरी तरह से ठप हैं. 

Cyclone Michong

Cyclone Michong

7

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और तिरूपति के विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी और नगर आयुक्त हरिथा ने पुलावनी गुंटा और गोलावनी गुंटा इलाकों का जायजा लिया है. यह क्षेत्र बारिश के बाद जलमग्न हो चुके हैं.