Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
अम्फान तूफान अब एक भयंकर साइक्लोन में तब्दील हो चुका है जो अब काफी तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
महाचक्रवात ‘अम्फान’ के ओडिशा तट के करीब पहुंचने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई जबकि राज्य सरकार ने संवेदनशील एवं निचले इलाकों को खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
ओडिशा के पारादीप में कल रात से हवा और बारिश की रफ्तार बढ़ गई है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
चक्रवात अम्फान से आज भूस्खलन की आशंका है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/20/390-cylone-3.jpg)
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बहुत तेज़ हवाएं चल रही हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/20/271-sundarvan.jpg)
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
आज शाम पश्चिम बंगाल में सुंदरबन के पास CycloneAmphan से लैंडफॉल होने की आशंका है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में हाई टाइड और तेज़ हवाएं चल रही हैं. CycloneAmphan की वजह से हो सकता है लैंडफॉल .
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर के निदेशक एच आर विश्वास ने कहा कि सुबह ‘अम्फान’ का केंद्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था, जो पारादीप (ओडिशा) से करीब 420 किलोमीटर दक्षिण, दीघा से 570 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश के खेपुपारा से 700 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
ओडिशा में तेज हवाओं की वजह से पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
पेड़ की वजह जरूर चीजों और इमरजेंसी सेवाओं के लिए आवाजाही न रुकें इसलिए फायर सर्विसेज इसे हटाने में जुटी हु्ई है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
आपातकालीन सेवा कर्मियों की सुविधा के लिए भद्रक में आर एंड बी कार्यालय के पास सड़क पर गिरे पेड़ों को हटा रही है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
ओडिशा के चांदीपुर में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में महाचक्रवात 'अम्फान' ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है.
Amphan Cyclone (फोटो-ANI)
समुद्र तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. कई स्थानीय घरों में पानी घुसने की भी खबर आ रही है.