News Nation Logo

दुनियाभर के कई देशों में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, कोरोना वायरस पर लगेगी लगाम

दुनियाभर के कई देशों में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, कोरोना वायरस पर लगेगी लगाम

News Nation Bureau | Updated : 15 January 2021, 04:30:04 PM
china1

CoronaVaccinationDay

1

दुनियाभर में कोरोनावायरस का पहला मामला 17 नवंबर, 2019 को चीन के हुबई प्रांत से सामने आया.

china

CoronaVaccinationDay

2

13 जनवरी, 2020 को थाईलैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. ये चीन से बाहर कोरोना का पहला मामला था.

corona7

CoronaVaccinationDay

3

22 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस के मानव से मानव में फैलने के प्रमाण मिले.

usa8

CoronaVaccinationDay

4

चीन के वुहान से फैला कोरोना अमेरिका में हावी हो गया. आज के समय में अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस हैं.

usa9

CoronaVaccinationDay

5

मौजूदा समय में दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल 9,36,16,866 मामले हैं, जिनमें से 2,38,48,410 मामले सिर्फ अमेरिका में हैं.

corona9

CoronaVaccinationDay

6

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख के करीब पहुंच चुकी है.

vaccine3

CoronaVaccinationDay

7

कोरोना वायरस से बचने के लिए अमेरिका की Pfizer और Moderna, ब्रिटेन की Oxford-AstraZeneca, रूस की Sputnik V वैक्सीन भी लोगों को दी जा रही है.

vaccine2

CoronaVaccinationDay

8

चीन, रूस, बेलारूस, अर्जेंटीना, ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, सर्बिया, स्विटजरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड, यूएई, सऊदी अरब, बहरीन, इजरायल, कतर, कुवैत, ओमान जैसे कई देशों में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है.