News Nation Logo

मेट्रो सेवाएं फिर से हुई शुरू, सफर करने से पहले देखें पहले दिन की तस्वीरें

कोरोनावायरस महामारी के कारण पांच महीने से बंद रही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो सेवा सोमवार को फिर से शुरू हुई.

News Nation Bureau | Updated : 07 September 2020, 10:15:39 AM
metro

Metro (फाइल फोटो)

1

कोरोनावायरस महामारी के कारण पांच महीने से बंद रही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो सेवा सोमवार को फिर से शुरू हुई. इसके तहत कुल 37 स्टेशनों में 20 अंडरग्राउंड और 17 एलिवेटेड स्टेशनों वाली यलो लाइन मेट्रो जो 49 किलोमीटर की दूरी तय करती है, दो दिनों के लिए सुबह 4 बजे से सुबह 11 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात 8 बजे तक ही चालू रहेगी.

Delhi metro

Delhi metro (फोटो-ANI)

2

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुड्डा सिटी सेंटर ) और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम पर आज सुबह 7 बजे से सेवाएं फिर से शुरू हुई.

metro

metro (फोटो-ANI)

3

दिल्ली में येलो लाइन (हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) पर मेट्रो आज से शुरू हो गई है. मेट्रो सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम को 4 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी.

lucknow

metro service (फोटो-ANI)

4

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेट्रो आज से लोगों के लिए शुरू हो गई है. लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.

noida

metro service (फोटो-ANI)

5

नोएडा मेट्रो आज से चलनी शुरू हो गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र परी चौक मेट्रो स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है.

metro service

metro service (फोटो-ANI)

6

केरल के कोच्चि में मेट्रो सेवाएं आज से शुरू हो गई है. पहले चरण में मेट्रो 20 मिनट के अंतराल पर सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक चलेगी.

noida metro

metro service (फोटो-ANI)

7

उत्तर प्रदेश के नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन (नोएडा से ग्रेटर नोएडा मेट्रो) पर मेट्रो सेवाएं आज से शुरू हुईं.

chennai metro

metro service (फोटो-ANI)

8

चेन्नई में भी आज अनलॉक 4.0 के तहत मेट्रो सेवाएं शुरू हो गई है. 

kerala metro

metro service (फोटो-ANI)

9

अनलॉक-4 के दिशानिर्देश के साथ केरल के कोच्चि में मेट्रों सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई है. पहले चरण में मेट्रो सुबह 7 बजे से 8 तक 20 मिनट के अंतराल पर चलेगी.

hydrabad

metro service (फोटो-ANI)

10

कोरोना के बीच हैदराबाद में भी मेट्रो सेवाएं आज से शुरू हो गई है. यात्रियों को गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा.