News Nation Logo

#WearTheMask: आप भूले तो नहीं, सबसे पहला TASK, पहने अपना MASK

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. हर दिन लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए सावधानी रखना बेहद ही जरूरी है. इसमें सबसे अहम बात है मास्क लगाना. कोरोना से बचाव के लिए मास्क सबसे जरूरी है.

News Nation Bureau | Updated : 25 April 2021, 04:25:53 PM
corona covid 19

#WearTheMask

1

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है. हर दिन लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए सावधानी रखना बेहद ही जरूरी है. इसमें सबसे अहम बात है मास्क लगाना. कोरोना से बचाव के लिए मास्क सबसे जरूरी है.

mask 1

#WearTheMask

2

कोरोना से जंग जीतने की लड़ाई में न्यूज नेशन भी डटकर खड़ा हुआ है. एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान का कर्तव्य निभाते हुए हम जनता को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. 

mask 2

#WearTheMask (फोटो-Twitter)

3

न्यूज नेशन की मुहिम 'सबसे पहला TASK, पहने अपना MASK', #WearTheMask को आप सभी सपोर्ट कर के कोरोना संक्रमण को बढ़ने के रोक सकते हैं.  

mask 4

स्मिता चौधरी (फोटो-Twitter)

4

मुंबई महिला कांग्रेस संगठन महामंत्री स्मिता चौधरी ने भी न्यूज नेशन के अभियान को सपोर्ट किया.

mask 5

#WearTheMask (फोटो- Twitter)

5

बिहार में कोरोना की स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में बिहार के रहने वाले दिनेश कुमार ने न्यूज नेशन के #WearTheMask कैंपेन को सपोर्ट कर लोगों में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं.

mask 6

पीयूष राणा (फोटो-Twitter)

6

पीयूष राणा, जिला संयोजक-विहिप-बजरंगदल  ने भी मास्क लगाए हुए फोटो शेयर करते हुए लोगों बताया कि कोरोना से जीतना है तो मास्क लगाना बेहद जरूरी है.

mask 7

#WearTheMask (फोटो- Twitter)

7

नंद प्रकाश खरवाल नाम के ट्विटर यूजर ने इस कैंपेन को चलाने के लिए न्यूज नेशन का धन्यवाद दिया.

mask 3

#WearTheMask (फोटो- Twitter)

8

बता दें कि रविवार को दैनिक मामलों में भारत ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में भारत में साढ़े तीन लाख कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा देश में एक दिन में 28 सौ के करीब मरीजों ने जान गवां दी है. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख से अधिक हो गई है.