News Nation Logo

Corona Virus Lockdown में जरूरतमंदों की लोग ऐसे कर रहे हैं मदद, सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से बसों में बिठाए गए लोग लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. ये सभी लोग देशभर में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर मार्काज़ में एक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

News Nation Bureau | Updated : 31 March 2020, 04:28:56 PM
corona virus

(सांकेतिक चित्र)

1

लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले आए. देश में सोमवार 30 मार्च की शाम तक कोरोना वायरस के कुल 1,251 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 

nizamuddin

(फोटो-ANI)

2

दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके से बसों में बिठाए गए लोग लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. ये सभी लोग देशभर में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर मार्काज़ में एक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

farmer

(फोटो-ANI)

3

केरल से लौटे कालाहांडी,पीपलगुड़ा के 12 प्रवासी मजदूरों ने गांव के बाहर खुद को क्वारंटीन कर लिया है. केरल से वापिस आने के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन एहतियात के तौर पर सबने गांव के बाहर रहने का फैसला किया.

mumbai

(फोटो-ANI)

4

मुंबई में देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है.  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 198 है.

gujrat

(फोटो-ANI)

5

गुजरात के सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा.

delhi

(फोटो-ANI)

6

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान भारत सेवाश्रम संघ ने जरूरमंद लोगों को भोजन बांटा. 

mizoram

(फोटो-ANI)

7

आइज़ोल में मिज़ोरम राज्य के सूचना और जनसंपर्क मंत्री लालरुतिमा ने आज मिज़ोरम जर्नलिस्ट एसोसिएशन को हैंड सैनिटाइज़र, हैंड ग्लब्स का बॉक्स और मास्क के बक्से बांटे.

food

(फोटो-ANI)

8

लखनऊ में UP डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा ने सामुदायिक रसोई (कम्युनिटी किचन )का निरीक्षण किया.

senitizer

(फोटो-ANI)

9

केरल में CoronavirusLockdown के दौरान वायनाड जिले के मुथांगा में कर्नाटक से आ रहे आवश्यक वस्तुओं के सभी वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. राज्य में  #COVID19 के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 213 हो गई है.

lockdown

(फोटो-ANI)

10

केरल के कोट्टयम में कोरोना से एहतियात के तौर पर पुलिस ने लोगों द्वारा लॉकडाउन के सख्ती से पालन से लेकर लोगों को जागरुक करने तक के सारे आवश्यक कदम उठाए.