कोरोना काल- गूगल फोटो
2021 उम्मीदों का साल है, क्योंकि 16 जनवरी से कोरोना टीका अभियान शुरू हो रहा है. लेकिन कोरोना वायरस ने 2020 में पूरी दुनिया को तहस नहस कर दिया था. इससे सबसे अधिक गरीब तबके के लोग ही प्रभावित हुए थे.
कोरोना काल- गूगल फोटो
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान सड़के ऐसे ही सन्नाटे भरी और खाली नजर आती थी.
कोरोना काल- गूगल फोटो
कोरोना लॉकडाउन के दौरान मुंबई के चौपाटी का ऐसा था नजारा.
कोरोना काल- गूगल फोटो
कोरोना लॉकडाउन के दौरान पुलिस सड़कों पर इस तरह लोगों को जागरूक कर रही थी.
कोरोना काल- गूगल फोटो
साल 2020 मजदूरों के भारी पलायन के लिए भी जाना जाएगा. कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन से शहरों में बसे भारी तादाद में मजदूर अपने गांव पैदल ही निकल पड़े थे.
कोरोना काल- गूगल फोटो
लॉकडाउन के कारण ट्रेन, बस और अन्य परिवहन सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई थी. इस वजह से मजदूरों को पैदल ही मीलों का सफर तय करना पड़ा था.
कोरोना काल- गूगल फोटो
कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान ली गई सबसे मार्मिक तस्वीर. घर नहीं जा पाने के कारण युवक का दर्द छलक पड़ा.
कोरोना काल- गूगल फोटो
बच्चों समेत गांव की ओर वापसी करना मजदूर परिवार.
कोरोना काल- गूगल फोटो
सरकार द्वारा अचानक लॉकडाउन लगाने से मजदूरों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. शहरों में सभी काम बंद होने के कारण उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था. नतीजन, वो पैदल या साइकिल से ही परिवार समेत अपने गांव के लिए निकल पड़े थे.
कोरोना काल- गूगल फोटो
लॉकडाउन के दौरान कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस युवकों को कुछ तरह भी सजा देती थी.