पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन की शुरुआत
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन की शुरुआत की है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
इस कैंटीन में गरीबों और मजदूरों को सस्ते दर पर खाना मिलेगा।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को की थी घोषणा
इस तरह के कैंटीन की शुरुआत करने की घोषणा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को की थी। जिसे राहुल गांधी ने बुधवार को बेंगलुरु में लॉन्च किया।
5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भोजन
इस कैंटीन में 5 रुपये में शाकाहारी टिफिन (नाश्ता) और 10 रुपये में दोपहर का भोजन और इसी दाम में रात का भोजन मुहैया कराया जाएगा।
इंदिरा कैंटीन में राहुल गांधी ने खाया खाना
इंदिरा कैंटीन में राहुल गांधी ने खाना भी खाया। साथ ही वहां की रसोई का निरीक्षण भी किया। इस कैंटीन का मकसद गरीबों और मजदूरों को सस्ते दर पर खाना उपलब्ध करना है।
इंदिरा कैंटीन
तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन के नाम से इस तरह की एक कैंटीन पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने शुरू की थी। इस योजना के तहत पहले चरण में 101 कैंटीन खोले जाएंगे।