पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)
दिल्ली में 17 मार्च से शुरू हुए कांग्रेस के 84 वें महाधिवेशन के उद्घाटन सत्र को पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया। मंच से सभा को सम्बोधित करने के बाद ऐसे कुछ भावुक पल देखने मिले कि तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)
दरअसल, सभा को संबोधित करने के बाद सोनिया गांधी भावुक हो गईं और मंच से उतरते ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को गले लगा लिया।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)
इस भावुक पल को देख सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ता और पार्टी के नेता खड़े होकर तालियां बजाने लगे। मंच पर सम्भोधित करते वक़्त महाधिवेशन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि आंदोलन है।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)
अधिवेशन में सोनिया गांधी ने यूपीए सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमारे शासन में भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी।'
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (IANS)
राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के पहले महाधिवेशन में सोनिया गांधी ने कहा, अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में मिलकर काम करे और आगे बढ़े।
पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी
ऐसा ही नज़ारा तब भी देखने को मिला था जब राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान मिली और वह पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे।