News Nation Logo

भूमि पूजन का CM योगी ने दीपावली की तरह मनाया जश्न, फोड़े पटाखे, जलाए दीपक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बुधवार शाम सीएम आवास पर दीप जलाए गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतिशबाजी भी की. वहीं पूरा अयोध्या रौशनी से जगमगा उठी.

News Nation Bureau | Updated : 05 August 2020, 09:15:24 PM
deep  8

पटाखा जलाते सीएम योगी।

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर बुधवार शाम सीएम आवास पर दीप जलाए गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आतिशबाजी भी की. वहीं पूरा अयोध्या रौशनी से जगमगा उठी. 

deep  6

दीप जलाते सीएम योगी

2

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर दीप जलाया.

deep  5

रोशनी से जगमगाता सीएम आवास

3

मुख्यमंत्री योगी के साथ सीएम आवास के अन्य कर्मचारियों ने भी दीपक जलाया.

deep  7

दीपक जलाती महिलाएं.

4

अपने घरों में भी लोगों ने दीपक जलाए.

New Project  6

रामनगरी अयोध्या रंगों में.

5

प्रभु राम का मंदिर बनने पर रामनगरी अयोध्या रंगों से नहा उठी.

New Project  7

सरयू किनारे भक्तों ने जलाए दीप।

6

सरयू किनारे भक्तों ने दीप जलाए.

deep  4

लोगों ने अपने घरों में दीप जलाए.

7

लोगों ने अपने घरों में दीपक जलाए. भूमि पूजन को लोगों ने उत्साह के साथ मनाया.

New Project  10

नोएडा की एक सोसायटी में जलाए गए दीप

8

नोएडा की एक सोसायटी में दीप जलाकर भूमि पूजन का जश्न मनाया गया.

New Project  9

नोएडा की एक सोसायटी में दीप जलाते लोग।

9

नोएडा की अलग-अलग सोसायटियों में लोगों ने दीप जलाकर भूमिपूजन के मौके को दीपावली की तरह मनाया.