social media
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. लगातार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वहीं आज मंगलवार को केजरीवाल ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा है.
social media
वहीं सीताराम येचुरी ने केजरीवाल से पूरा समर्थन देने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रही है. हमें एकजुट होकर इन्हें रोकना है. हम केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश की निंदा करते हैं. यह असंवैधानिक है.
social media
दिल्ली में प्रशासन के मुद्दे पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में सियासत चल रही है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया. जहां पिछले 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि अफसरों के ट्रांसफर, पोस्टिंग के अधिकार दिल्ली सरकार के पास रहेंगे और जमीन, पुलिस के साथ कानून व्यवस्था पर केंद्र सरकार का नियंत्रण रहेगा. इसके बाद दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले का एक आदेश जारी किया लेकिन इसके खिलाफ केंद्र सरकार एक अध्यादेश ले आई है.
social media
दिल्ली सरकार इस अध्यादेश का विरोध कर रही है और केंद्र पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानने का आरोप भी लगा रही है. अब अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों का समर्थन जुटा रहे हैं.
social media
वहीं सीताराम येचुरी ने केजरीवाल से पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार संविधान के खिलाफ जाकर काम कर रही है.