उत्तराखंड के टिहरी में फटा बादल, 2 की मौत, केदारनाथ में फंसे सैकड़ों यात्री...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Cloudburst in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से टिहरी के घनसाली में बादल फटने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गये, और वहीं चारधाम यात्रा पर केदारनाथ धाम गए सकड़ो यात्री फंस गए.
उत्तराखंड में तेज बारिश बीते कई घंटे से लगातार हो रहा है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों के लिए बारिश आफत बन गई है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. उत्तराखंड की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.
2/5
उत्तराखंड के टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से तबाही मच गई. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चारधाम यात्रा पर केदारनाथ धाम गए सकड़ों यात्री फंस गए हैं.
3/5
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची. रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर भानु प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम का शव बरामद किया. वहीं बेटा अभी भी लापता है उसकी तालाश अभी जारी है.
Advertisment
4/5
उत्तराखंड क्षेत्रीय मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के सात जिलों में भारी से बहुत तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट बीते मंगलवार रात से ही था.
5/5
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और चंपावत जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावान है. पहाड़ी इलाकों में रह रहे लोग को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की आपील की है.