News Nation Logo

पंचतत्व में विलीन हुए जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत, बेटी कृतिका और तारिणी ने दी मुखाग्नि

सेना की मातमी धुन और 17 तोपों की सलामी के बीच जनरल रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया. दोनों बेटियों ने मुखाग्नि दी. CDS को 17 तोपों की सलामी दी गई. इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहे.

News Nation Bureau | Updated : 10 December 2021, 08:21:31 PM
bipin gallery

CDS जनरल बिपिन रावत को 17 तापों की सलामी दी गई

1

सेना की मातमी धुन और 17 तोपों की सलामी के बीच जनरल रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने पूरे रीति रिवाजो के साथ अंतिम संस्कार किया.

CDS Bipin rawat 2

जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका को अंतिम विदाई दी

2

नम आंखों से दोनों बेटियों ने पिता जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका को अंतिम विदाई दी. दंपति के अंतिम संस्कार से बेटियों ने पिंडदान भी किया. जेनरल बिपिन रावत 

cds rawat

तमाम नेता थे मौजूद

3

जिस वक्त बिपिन रावत की बेटियां उन्हें मुखाग्नि दे रही थीं उस समय तमाम मंत्री वहां नज़र आए .

bipin gallery

प्रोटोकॉल का किया पालन

4

सेना के बैंड की धुन के साथ उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई.

bipin gallery

स्थल पर लोगों का हुजूम मौजूद था

5

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन और भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस भी अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे. 

Bipin Rawat in rest

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत

6

शुक्रवार को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वॉयर श्मशान घाट में शाम 04:45 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

cds bipin rawat 51

भावपूर्ण श्रद्धांजलि

7

दोपहर के 12.30 से 1.30 बजे तक सभी कर्मियों ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

bipin gallery

अंतिम विदाई

8

सीडीएस जनरल रावत की अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रावत जी का नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाकर अपने महान सैनिक को अंतिम विदाई दी.

CDSSanskar775 770x430 1

जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका को अंतिम विदाई दी

9

कानून मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CDS विपिन रावत को श्रद्धांजलि दिया. 

images  90

जनरल बिपिन रावत और मां मधुलिका को अंतिम विदाई दी

10

भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत को सेना के तीनों अंगों के बीच थिएटर कमान स्थापित करने और संयुक्तता लाने का काम सौंपा गया था. सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी.