News Nation Logo

Carl Gustaf M4 बेहद घातक हथियार, अपने टारगेट को कभी नहीं चूकता

Anantnag Operation: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को आतंकियों से मुठभेड़ पर सेना ने सफाई अभियान आरंभ कर दिया. सेना लगातार पहाड़ों की गुफा में छिपे आतंकियों को मार—गिराने के लिए अपने कमांडो सबसे घातक हथियार Carl Gustaf M4 के उतरे हैं। आइए जानते हैं, इस ​हथियार की खासियत.

News Nation Bureau | Updated : 15 September 2023, 07:55:29 PM
Carl Gustaf M4

Carl Gustaf M4

1

Carl Gustaf M4 को लगभग विश्व की सेनाएं उपयोग करती हैं. ये बेहद घातक और तेज हथियारों में गिना जाता है. यह अपने लक्ष्य से कभी नहीं चूकता है.

Carl Gustaf M4

Carl Gustaf M4

2

इस गन को स्वीडिश कंपनी साब (SAAB) तैयार करती है। इसे चलाने के लिए कंधे पर रखना होता है। इसका पूरा नाम कार्ल गुस्ताफ एम4 रिकॉयललेस राइफल (Carl Gustaf M4) है. 

Carl Gustaf M4

Carl Gustaf M4

3

भारतीय सेना के लिए इसे पहली बार साल 1976 में स्वीडेन के साथ सहयोग एग्रीमेंट में ख़रीदा गया था. इस सयम इसकी मारक क्षमता 1,500 मीटर की है. 

Carl Gustaf M4

Carl Gustaf M4

4

वर्तमान में Carl Gustaf M4 का निर्माण भारत में ही ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्री द्वारा किया जाता है.