कनाडा पीएम जस्टीन टड्रो (फाइल फोटो)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन टड्रो पीएम नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 7 दिनों के अधिकारिक दौरे पर भारत आए हुए है। अपनी भारत यात्रा के दौरान टड्रो आगरा, गुजरात और मथुरा पहुंचे। गुजरात में टड्रो अहमदाबाद, साबरमती आश्रम,अक्षरधाम मंदिर देखने पहुंचे।
कनाडा पीएम जस्टीन टड्रो (फोटो-PTI)
कनाडा पीएम ने टड्रो ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया और अपने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
कनाडा पीएम जस्टीन टड्रो (फोटो-PTI)
पीएम टड्रो आगरा में अपने बच्चे के साथ मस्ती करते भी नजर आए।
कनाडा पीएम जस्टीन टड्रो (फोटो-PTI)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को गुजरात का दौरा भी किया।
कनाडा पीएम जस्टीन टड्रो (फोटो-ANI)
पीएम ट्रूडो गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर भी गए और वहां उन्होंने अपनी पत्नी सोफी और बच्चों जेवियर, हाड्रिन और एला-ग्रेस के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कुर्ता पयजामा और उनकी पत्नी सोफी सलवार सूट में दिखाई दीं। पूरा परिवार भारतीय रंग में रंगा नजर आया।
कनाडा पीएम जस्टीन टड्रो (फोटो-ANI)
ट्रूडो पत्नी सोफी ग्रेगरिए और तीनों बच्चों के साथ वो गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे।
कनाडाई पीएम की पत्नी सोफी (फोटो- ANI)
साबरमती आश्रम में कनाडाई पीएम की पत्नी सोफी ने चरखा चलाना भी सीखा।