CAA Protest (फोटो-ANI)
इंटरनेट पर पाबंदी, आवाजाही में बाधा और कड़ाके की ठंड के बावजूद जामिया मिल्लिया इस्मामिया के बाहर सड़क पर सैकड़ों लोग जमा हुए और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा.
CAA Protest (फोटो-ANI)
दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज के बाद नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है.
(फोटो-ANI)
दिल्ली पुलिस हालात की निगरानी के लिए ड्रोन से मॉनिटरिंग कर रही है.
भीम आर्मी
जामा मस्जिद के पास हो रहे प्रदर्शन में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद रहे. बता दें कि भीम आर्मी को जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई थी.
CAA Protest (फोटो-ANI)
नागरिकता कानून के खिलाफ हैदराबाद के चारमीनार के पास लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
CAA Protest (फोटो-ANI)
मुंबई की हरी मस्जिद के बाहर भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन
CAA Protest (फोटो-ANI)
दिल्ली पुलिस पीआरओ, एमएस रंधावा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं. जामा मस्जिद में मौजूद लोगों को शांति से जाने के लिए कहा जा रहा है.
CAA Protest (फोटो-ANI)
दिल्ली जामा मस्जिद के पास स्थानिय लोगों ने दिल्ली पुलिस पीआरओ एमएस रंधावा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुलबा दिया.
CAA Protest (फोटो-ANI)
दिल्ली के अलावा यूपी के वाराणसी में भी नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यहां पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
CAA Protest (फोटो-ANI)
जामा मस्जिद के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी, शाही इमाम बुखारी भी मौजूद रहे.
CAA Protest (फोटो-ANI)
गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यश्र शर्मिष्ठा मुखर्जी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
फाइल फोटो
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर लाल किला, जामा मस्जिद समेत चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है.