CAA Protest
नागरिकता संशोधन अधिनियम ( Citizenship amendment Act) को लेकर रविवार को प्रदर्शन के हिंसक हो जाने पर राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों और राहगीरों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा. करीब 1,000 लोगों की भीड़ ने सीएए को लेकर प्रदर्शन किया. नए नागरिकता अधिनियम (CAA) को लेकर दक्षिण दिल्ली में करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला.
CAA Protest (फोटो-PTI)
CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही नाराज भीड़ ने करीब पांच बसों को आग लगा दिया या क्षतिग्रस्त किया. इसके अलावा विभिन्न कारों और एक बाइक को निशाना बनाया. पथराव में दो अग्निशमन अधिकारी घायल हो गए.
CAA Protest (फोटो-PTI)
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने साउथ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
CAA Protest (फोटो-PTI)
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई और गेट बंद करा दिए. इस विरोध-प्रदर्शन में जामिया की लाइब्रेरी में तोड़फोड़ भी हुई, जिसमें कई छात्र और छात्राएं भी घायल हुए.
CAA Protest (फोटो-PTI)
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जामिया यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों को निशाना बनाया. पुलिस ने हॉस्टल और लाइब्रेरी में घुसकर छात्र-छात्राओं से बदसलूकी और मारपीट की.
CAA Protest
कैंपस में पुलिस के घुसने के विरोध में जामिया के छात्र आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल थे. छात्रों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
CAA Protest (फोटो-PTI)
रविवार को हुए भारी विरोध- प्रदर्शन के बाद जामिया यूनिवर्सिटी को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं छात्र हॉस्टले भी छोड़कर जाने लगे हैं.
CAA Protest (फोटो-ANI)
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर भड़की आग जामिया से लेकर यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU), हैदराबाद और लखनऊ तक जा पहुंची है.
CAA Protest (फोटो-ANI)
राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में सोमवार सुबह छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी की, पुलिस लगातार गेट बंद करने की कोशिश करती रही.
CAA Protest (फोटो-ANI)
हैदराबाद की मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही ये छात्र जामिया छात्रों के भी समर्थन में भी नजर आएं.
दिल्ली मेट्रो
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छिड़े संग्राम को देखते हुए हुए रविवार को 15 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हए थे. लेकिन ये सभी बंद मेट्रो सोमवार को फिर से यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं.