News Nation Logo

Budget 2022: जानें किस वित्त मंत्री के नाम है सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

Budget 2022: देश में इस साल 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट (Union Budget 2022-23) पेश करेंगी. बजट पर देश में हर एक वर्ग की निगाहें टिकी रहती हैं. आज हम आपको बताएंगे की अब तक सबसे अधिक बार किस वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है.

News Nation Bureau | Updated : 26 January 2022, 01:48:39 PM
sansad

न्यूज नेशन

1

Budget 2022: देश में इस साल 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट (Union Budget 2022-23) पेश करेंगी. बजट पर देश में हर एक वर्ग की निगाहें टिकी रहती हैं. आज हम आपको बताएंगे की अब तक सबसे अधिक बार किस वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है.

morarji

फोटो- wikipedia

2

आजाद भारत में सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के नाम हैं. मोरारजी देसाई ने 10 बार बजट पेश किया था, जिसमें 8 आम बजट और 2 अंतरिम बजट थे. 

chidambram

न्यूज नेशन

3

मोरारजी देसाई के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सबसे ज्यादा 9 बार बजट पेश किया.

pranab

न्यूज नेशन

4

पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 7 बार बजट पेश किया था.

yashwant

फोटो- wikipedia

5

यशवंत सिन्हा ने 7 बार बजट पेश किया था.

Yashwantrao Balwantrao Chavan

फोटो- britannica.com

6

वाई बी चव्हाण ने भी 7 बार बजट पेश किया था.

cd

फोटो- wikipedia

7

सीडी देशमुख ने भी 7 बार बजट पेश किया था.

manmohan

न्यूज नेशन

8

प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) 6 बार बजट पेश कर चुके हैं. साल 1991-96 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे थे.

arun

न्यूज नेशन

9

साल 2014-18 के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 5 बार आम बजट पेश किया था. सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी दिवंगत अरुण जेटली के नाम है. 

Ramaswamy Venkataraman

फोटो- competitioninfocus.blogs

10

साल 1980-82 के दौरान इंदिरा गांधी सरकार में आर वेंकटरमण वित्त मंत्री थे उन्होंने 3 बार बजट पेश किया था. 

jaswant

फोटो- wikipedia

11

जसवंत सिंह दो बार बजट पेश कर चुके हैं.

vp singh

फेसबुक

12

वीपी सिंह दो बार बजट पेश कर चुके थे.

Ramasamy Chetty Kandasamy Shanmukham Chetty

फोटो- @alchetron.com

13

आर के शंकमुखम चेट्टी भी दो बार बजट पेश कर चुके थे.