न्यूज नेशन
Budget 2022: देश में इस साल 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट (Union Budget 2022-23) पेश करेंगी. बजट पर देश में हर एक वर्ग की निगाहें टिकी रहती हैं. आज हम आपको बताएंगे की अब तक सबसे अधिक बार किस वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है.
फोटो- wikipedia
आजाद भारत में सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के नाम हैं. मोरारजी देसाई ने 10 बार बजट पेश किया था, जिसमें 8 आम बजट और 2 अंतरिम बजट थे.
न्यूज नेशन
मोरारजी देसाई के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सबसे ज्यादा 9 बार बजट पेश किया.
न्यूज नेशन
पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 7 बार बजट पेश किया था.
फोटो- wikipedia
यशवंत सिन्हा ने 7 बार बजट पेश किया था.
फोटो- britannica.com
वाई बी चव्हाण ने भी 7 बार बजट पेश किया था.
फोटो- wikipedia
सीडी देशमुख ने भी 7 बार बजट पेश किया था.
न्यूज नेशन
प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) 6 बार बजट पेश कर चुके हैं. साल 1991-96 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे थे.
न्यूज नेशन
साल 2014-18 के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 5 बार आम बजट पेश किया था. सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड भी दिवंगत अरुण जेटली के नाम है.
फोटो- competitioninfocus.blogs
साल 1980-82 के दौरान इंदिरा गांधी सरकार में आर वेंकटरमण वित्त मंत्री थे उन्होंने 3 बार बजट पेश किया था.
फोटो- wikipedia
जसवंत सिंह दो बार बजट पेश कर चुके हैं.
फेसबुक
वीपी सिंह दो बार बजट पेश कर चुके थे.
फोटो- @alchetron.com
आर के शंकमुखम चेट्टी भी दो बार बजट पेश कर चुके थे.