Budget 2020-21
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार को 11 बजे सुबह दूसरी बार मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में आम बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री इस बार रोजगार बढ़ाने, बाजार में डिमांड पैदा करने, किसानों (Farmers) की दशा सुधारने, ऑटो सेक्टर की बदहाली दूर करने, आधारभूत ढांचा बेहतर करने पर फोकस कर सकती हैं.
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (फोटो-ANI)
लोकसभा में बजट पेश होने से पहले वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर में पूजा-पाठ किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण. लोकसभा में 11 बजे शुरू होगा बजट भाषण.
नुराग ठाकुर (फोटो-ANI)
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट पेश होने से पहले कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का ध्यान रखते हुए बजट पेश कर रही है.
बजट 2020-21 (फोटो-ANI)
वित्त मंत्रालय के गेट नंबर 2 के बाहर वित्त मंत्रालय की बजट टीम फोटो सेशन में शामिल हुई. पीली साड़ी में निर्मला सीतारमण और मैरून कलर की सदरी में अनुराग ठाकुर ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-ANI)
इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'बही खाता' के साथ नजर आई. बता दें कि अपने पहले बजट के दौरान ही निर्मला ने ट्रेडमार्क ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़े वाले 'बही खाता' का प्रचलन शुरू किया था.