सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील मनोहर गावस्कर आज 68 वर्ष के हो गए हैं। आज ही के दिन यानी 10 जुलाई 1949 को भारत के इस महान क्रिकेटर का जन्म मुम्बई में हुआ था। आज उनके खास दिन पर उनके क्रिकेट कैरियर में कई खास बातें जिसे जानकर लोग रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकते हैं। आइये देखें तस्वीर..
बिना हेलमेट के गावस्कर
1. सुनील गावस्कर भारत के ऐसे महान खिलाड़ी रहे हैं जिसने अपने क्रिकेट कैरियर में कभी भी हेलमेट का प्रयोग नहीं किया। जबकि उनके समय में वेस्टइंडीज समेत दुनिया के कई घातक गेंदबाज हुआ करते थे।
गावस्कर ने बनाए 10000 रन
2. गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में 51.12 की स्ट्राइक रेट से 10122 रन बनाए बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वन डे क्रिकेट में 35.13 की स्ट्राइक रेट से 3092 रन बनाए हैं, इसमें एकमात्र शतक और 27 अर्शतक शामिल हैं।
गावस्कर बनना चाहते थे रेसलर
3. गावस्कर बचपन में एक रेसलर बनना चाहते थे। वो महान पहलवान मारुति वदर के बहुत बड़े फैन थे। क्रिकेट की प्रति उनकी रुचि अपने मामा माधव मंत्री को खेलता देखने के बाद बढ़ी।
मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में हीरो का रोल
4. गावस्कर क्रिकेट के मैदान के अलावा फिल्म स्क्रीन पर भी अपना जादू बिखेर चुके हैं। गावस्कर मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में हीरो का रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा हिंदी फिल्म ‘मालामाल’ में भी उन्होंने छोटा सा रोल किया है।
1975 में मिला अर्जुन अवॉर्ड
5. क्रिकेट में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 1975 में सुनील गावस्कर को अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। साल 1980 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था।