भारत बंद
आज यानि कि 8 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियंस की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है, जिसे कई दूसरे संगठनों का भी साथ मिला है. इस हड़ताल को 6 बैंक यूनियंस ने भी समर्थन दिया है, जिसके कारण बैंकिंग कामकाज पर खासा असर होगा. भारत बंद का असर देश के बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट सेक्टर पर पड़ सकता है. ट्रेड यूनियंस की तरफ से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, 'इस हड़ताल में करीब 25 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं.'
हावड़ा में रोकी गई ट्रेन (फोटो-ANI)
10 ट्रेड यूनियनों के हड़ताल का असर बंगाल में देखने को मिला. यहां भारत बंद का समर्थन कर रहे समर्थकों ने हावड़ा में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर के ट्रेन को रोक दिया.
कांचरापाड़ा में रेलवे ट्रैक (फोटो-ANI)
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के कांचरापाड़ा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया.
भारत बंद के दौरान हेलमेट में बसों को ड्राइवर (फोटो-ANI)
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुलाए गए 'भारत बंद' का असर पश्चिम बंगाल में काफी देखने को मिला. यहां सरकार की बस के ड्राइवर हेल्मेट पहनकर बस चला रहे हैं, जिससे प्रदर्शनकारियों की ओर से कोई हमला किया जाता है तो उससे अपना बचाव कर सके.
भारत बंद के दौरान मुंबई में विरोध-प्रदर्शन की तस्वीर (फोटो-ANI)
मुंबई में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने भारत पेट्रोलियम में विनिवेश के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया.
चेन्नई में प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी (फोटो-ANI)
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारत बंद का असर दिख रहा है. यहां 10 प्रदर्शनकारी को हिरासत में भी लिया गया है.
मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केरल के तिरुवनंतपुरम में भी 10 ट्रेड यूनियनों ने आज अपना विरोध-प्रदर्शन जताया.
पंजाब में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया (फोटो-ANI)
पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर जाम लगाया तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में ट्रेड यूनियन की तरफ से मार्च निकाला गया.
दिल्ली में भी मार्च निकाला गया (फोटो-ANI)
दिल्ली में भी ट्रेड यूनियन की तरफ से मार्च निकाला गया. लेकिन 'भारत बंद' से दिल्ली में यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.