(फोटो-ANI)
देशभर में आज ईद-उल-अजहा (eid ul adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस बार मुस्लिम समुदाय के त्योहार ईद तो फीकी रही ही थी, अब बकरीद भी कोरोना वायरस के साए में मनाई जा रही है.
सांकेतिक चित्र
मुस्लिम धर्म में दो मुख्य त्योहार मनाए जाते हैं- ईद-उल-अजहा और ईद-उल फितर. ईद-उल-अजहा बकरीद को कहा जाता है. मुसलमान यह त्योहार कुर्बानी के पर्व के तौर पर मनाते हैं. इस्लाम में इस पर्व का विशेष महत्व है.
(फोटो-ANI)
दिल्ली में ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर फतेहपुरी मस्जिद में नमाज़ अदा करते लोग.
(फोटो-ANI)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने ईद-उल-अजहा(बकरीद) पर अपने घर पर नमाज़ अदा की.
(फोटो-ANI)
तमिलनाडु में ईद-उल-अज़हा(बकरीद) पर कोयंबटूर में लोगों ने अपने घरों की छत पर नमाज़ अदा की. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते यहां मस्जिदें बंद हैं.
(फोटो-ANI)
झारखंड में कोरोना वायरस महामारी के चलते रांची में ईद-उल-अज़हा(बकरीद) के दिन मस्जिदें बंद रहीं.
(फोटो-ANI)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना महामारी के चलते श्रीनगर में ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के दिन मस्जिदें बंद रहीं, लोगों ने अपने घरों में नमाज़ अदा की.
(फोटो-ANI)
अमृतसर में नमाजियों ने बकरीद के मौके पर खैरुद्दीन मस्जिद में नमाज अदा की.
(फोटो-ANI)
भोपाल में लोगों ने नियमों का पालन करते हुए ईद के त्योहार को घर पर ही नमाज अदा कर मनाया.
(फोटो-ANI)
बकरीद के मौके पर दिल्ली की सीलमपुर इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.