News Nation Logo

Ayodhya Verdict: सबसे बड़ी अदालत से आ रहा है सबसे बड़ा फैसला, तस्वीरों में देखें सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था

देश के सबसे पुराने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ ही देर बाद अपना फैसला सुनाने जा रहा है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस फैसले को पढ़ेगी. जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद फैसला सुनाएगी.

News Nation Bureau | Updated : 09 November 2019, 10:07:56 AM
ayodhya verdict (फाइल फोटो)

ayodhya verdict (फाइल फोटो)

1

देश के सबसे पुराने अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट अब से कुछ ही देर बाद अपना फैसला सुनाने जा रहा है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस फैसले को पढ़ेगी. जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे कोर्ट में बैठेगी और इसके बाद फैसला सुनाएगी. 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था. 

ayodhya verdict (फोटो-ANI))

ayodhya verdict (फोटो-ANI))

2

फैसला आने में अब कुछ ही देर बची है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्‍या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. 

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

3

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए सुरक्षा के लिए अयोध्या के शहर के प्रवेश दवार पर सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गई है. 

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

4

मुख्य न्यायाधीश (CJI) रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की सुरक्षा को जेड-प्लस कर दिया गया है. रंजन गोगोई इस मामले के पांच सदस्यीय संविधान पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं.

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

5

अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

6

अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज फैसले से पहले अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

7

यूपी में धारा 144 (एक क्षेत्र में 4 से अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है) लागू कर दिया गया है.

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

ayodhya verdict ( फोटो-ANI)

8

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा निगरानी के लिए डबल लेयर बैरिकेडिंग, 35 सीसीटीवी और 10 ड्रोन तैनात किए गए हैं, इससे पूरी निगरानी की जा रही है.