News Nation Logo

आज वर्षों का इंतजार होगा खत्म, पीएम मोदी करेंगे राम मंदिर का भूमिपूजन, देखें तैयारी की तस्वीरें

अयोध्या नगरी के लिए आज वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका वर्षों से अयोध्यावासी ही नहीं, पूरा भारतवर्ष इंतजार कर रहा था. आज भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा.

News Nation Bureau | Updated : 05 August 2020, 08:22:58 AM
prepration finaal

(फोटो-ANI)

1

अयोध्या नगरी के लिए आज वो ऐतिहासिक दिन है, जिसका वर्षों से अयोध्यावासी ही नहीं, पूरा भारतवर्ष इंतजार कर रहा था. आज भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

2

भूमि पूजन से पहले अयोध्या में पूरी तैयारी कर ली गई है. राम मंदिर निर्माण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होगी.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा तमाम बडे राजनेता और साधु संतों समेत 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

4

राम मंदिर शिलान्यास से पहले अयोध्या स्थित सरयू नदी को भी सजाया गया.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

5

वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी मंगलवार से ही शुरू हो गया. संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंचे.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

6

इस कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है. आलम यह है कि देश में दिवाली से पहले दीपावली सा माहौल है.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-IANS)

7

अयोध्या नगरी मंगलवार सूर्यास्त होते ही जगमग रोशनी से नहा उठी. मंगलवार को रोशनी में नहाया शहर बुधवार रात तक जगमग रहेगा. 

ram mandir bhumipujan

(फोटो-IANS)

8

अयोध्या धाम में 3,51,000 दिए जलाए गए हैं. राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए. अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जल रहे हैं.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

9

उधर, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या की सीमा को सील कर दी गयी है.

ram mandir bhumipujan

(फोटो-ANI)

10

रामनगरी में बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आइकार्ड चेक किए बिना किसी को भी शहर में जाने की अनुमति नहीं मिल रही है.