News Nation Logo

Ayodhya Case: अयोध्या विवाद पर एतिहासिक फैसला देगी इन 5 जजों की बेंच

सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 16 अक्टूबर को अयोध्या विवाद की सुनवाई का आखिरी दिन था. आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट फैसला सुरक्षित रख लिया है.

News Nation Bureau | Updated : 16 October 2019, 05:17:12 PM
फाइल फोटो

फाइल फोटो

1

सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 16 अक्टूबर को अयोध्या विवाद की सुनवाई का आखिरी दिन था. आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट फैसला सुरक्षित रख लिया है. 

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (फाइल फोटो)

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (फाइल फोटो)

2

फैसला देने वाली संवैधानिक बेंच में पांच जज हैं जिसकी अगुवाई खुद मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई कर रहे हैं. सीजेआई गोगोई इसी साल 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. साफ है कि उनके रिटायर होने से पहले फैसला आ जाएगा.

जस्टिस एसए बोबडे (फाइल फोटो)

जस्टिस एसए बोबडे (फाइल फोटो)

3

संवैधानिक पीठ में सीजेआई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे भी इस बेंच में शामिल हैं.

जस्टिस अशोक भूषण (फाइल फोटो)

जस्टिस अशोक भूषण (फाइल फोटो)

4

इसके अलावा जस्टिस अशोक भूषण भी इस बेंच में शामिल हैं.

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (फाइल फोटो)

5

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी संवैधानिक पीठ में शामिल हैं.

जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर

जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर

6

जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर भी इस पीठ में शामिल हैं. बता दें कि पिछले 39 दिनों में सभी पक्षों ने सुप्रीम कोर्ट में अपने-अपने पक्ष रखे हैं. साल 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में 2.77 एकड़ भूमि को तीन पक्षों (सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान) में बांटने का आदेश दिया था.