/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/23-Atal_Bihari_Vajpayee.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो सौजन्य: प्रवीण जैन के फेसबुक पेज से)
अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे राजनेता हैं जिन्हें सभी विरोधी दलों के सदस्यों का बराबर प्यार और सम्मान मिला। अटल बिहारी वाजपेयी जननेता के तौर पर तो पूरी दुनिया में प्रख्यात हैं ही लेकिन इससे इतर उनकी पहचान एक जाने-माने हुए कवि की भी हैं। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कविताएं लिखीं और समय-दर-समय उन्हें संसद और दूसरे मंचों से पढ़ा भी गया है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/34-Atal_Bihari_Vajpayee_3.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो सौजन्य: प्रवीण जैन के फेसबुक पेज से)
भारत के तीन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, चंद्रशेखर सिंह और पी.वी.नरसिम्हा राव बैठकर हंस रहे हैं। इस तस्वीर में उनके आगे सोनिया गांधी बैठी नजर आ रही है। यह तस्वीर तब विवादों में आ गई थी जब राम गोपाल वर्मा ने इस फोटो को ट्वीट कर विवादित कैप्शन लिखा था।
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/61-Atal_Bihari_Vajpayee_1.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो सौजन्य: प्रवीण जैन के फेसबुक पेज से)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आगरा के हरीपर्वत के गोलगप्पे बेहद पंसद थे।
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/31-Atal_Bihari_Vajpayee_5.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो सौजन्य: प्रवीण जैन के फेसबुक पेज से)
अटल बिहारी वाजपेयी जननेता के तौर पर तो पूरी दुनिया में प्रख्यात हैं ही लेकिन इससे इतर उनकी पहचान एक जाने-माने हुए कवि की भी हैं। उन्होंने अपने जीवन काल में कई कविताएं लिखीं और समय-दर-समय उन्हें संसद और दूसरे मंचों से पढ़ा भी। उनका कविता संग्रह 'मेरी इक्वावन कविताएं' उनके समर्थकों में खासा लोकप्रिय है
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/80-Atal_Bihari_Vajpayee_4.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो सौजन्य: प्रवीण जैन के फेसबुक पेज से)
अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले प्रधानमन्त्री थे जिन्होने गैर कांग्रेसी प्रधानमन्त्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया। इस दौरान वह एनडीए में 24 दलों के गठबंधन लेकर चल रहे थे जिसमें 81 मन्त्री थे। यह उनके नेतृत्व क्षमता की पहचान थी।
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/16/27-Atal_Bihari_Vajpayee_2.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो सौजन्य: प्रवीण जैन के फेसबुक पेज से)
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यूरीन मार्ग संक्रमण, कम यूरीन पास होना और छाती में रक्त संचय की शिकायत के बाद 11 जून को ही AIIMS में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत बुधवार से नाज़ुक बनी हुई है और उन्हें पिछले 24 घंटो से AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में रखा गया है।