पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम सफर
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल में उन्होंने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली।
अटल बिहारी वाजपेयी के तिरंगे में लिपटे हुआ पार्थिव शरीर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तिरंगे में लिपटे हुए पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय लाया गया है। फूलों से ढके ताबूत में रखे पार्थिव शरीर को बीजेपी के 6-A दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित मुख्यालय ले जाया गया।
मोदी ने किए अंतिम दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अन्य नेताओं ने दिवगंत अटल बिहारी वाजपेयी के घर जाकर उनके अंतिम दर्शन किये थे।
अंतिम दर्शन को उमड़ा जन-सैलाब
अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन को उमड़ा जन-सैलाब। लोगों ने अटल जी अमर रहें के नारे लगाए।
बीजेपी मुख्यालय की ओर जाता वाजपेयी का पार्थिव शरीर
अस्वस्थ रहने के कारण एक दशक से अधिक समय से सार्वजनिक जीवन से दूर रहे 93 वर्षीय बीजेपी नेता को गुर्दा और छाती में तकलीफ बढ़ने के बाद 11 जून को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने गुरुवार को शाम 5.05 बजे अंतिम सांस ली।
अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन
दिवगंत अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।
शक्ति स्थल पर रखा गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को शक्ति स्थल में दी अंतिम श्रद्धांजलि।
फोटो: ANI
अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए।
निहारिका (फोटो: ANI)
अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर लिपटे हुए तिरंगे को उनकी नातिन निहारिका को सौंपा गया।
फोटो: ANI
अटल बिहारी वाजपेयी को बेटी नमिता ने दी मुखाग्नि। दिल्ली के स्मृति स्थल पर वाजपेयी का हुआ अंतिम संस्कार।
पीएम मोदी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि (फोटो : ANI)
दिल्ली के स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि। वाजपेयी के अंतिम संस्कार के दौरान जुटे देश और विदेश के तमाम राजनीतिज्ञ।
अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में हुए विलीन
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में हुए विलीन। 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक के बीच वाजपेयी को दी गई अंतिम विदाई। 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री का गुरुवार को हुआ था निधन।