PICS: विराट-अनुष्का के रिस्पेशन में नहीं आएंगे सलमान, शामिल होंगे ये मेहमान
11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में सबकी नजरों से बचकर चुपचाप शादी रचाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का आज दिल्ली में रिस्पेशन है। यह रिसेप्शन राजधानी के ताज होटल के दरबार होटल होगा। पिछले हफ्ते से अपनी शादी और रिस्पेशन को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले मिस्टर एंड मिसेज कोहली की पार्टी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों की मानी, तो क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को मुंबई में दोनों बिग रिस्पेशन देने जा रहे हैं। लेकिन इसमें भाई जान के शामिल होने की खबरें नहीं है। आइए आपको बताते हैं अनुष्का और विराट के रिस्पेशन में शामिल होने वाले मेहमानों के बारे में।