News Nation Logo

कृषि कानूनों के विरोध में आज गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया है. किसानों की ओर से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश की जा रही है. अपने विरोध में रूप में किसान आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड करने जा रहे हैं.

News Nation Bureau | Updated : 26 January 2021, 09:07:01 AM
tractor march

फाइल फोटो

1

देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टरों की झांकी निकलेगी. इसे 'किसान गणतंत्र परेड' नाम दिया गया है.

tractor rally

ANI

2

किसानों की यह ट्रैक्टर परेड गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संपन्न होने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा चिन्हित मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के बीच निकलेगी.

tractor march

ANI

3

किसानों के प्रदर्शनस्थल पर ट्रैक्टर रैली से पहले बड़ी संख्या में ट्रैक्टर खड़े दिखे हैं.

tractor march

ANI

4

किसानों को तीन रूट से दिल्ली में एंट्री मिल पाएगी, जिसके बाद कुछ चिन्हित स्थानों पर वो जा सकेंगे.

tractor march

ANI

5

किसानों की ये ट्रैक्टर रैली कुल 100 किलोमीटर के एरिया के अंदर होगी. 

tractor march

ANI

6

भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाली जा रही है. 

Police Force

ANI

7

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर चुका है. किसानों की परेड को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.