News Nation
राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद तालिबान ने काबुल में अफगान राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से ताजिकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं. तालिबान के कब्जे के बाद अब अफगान के लोग बेहद डरे हुए हैं और देश छोड़कर जाना चाहते हैं.
News Nation
15 अगस्त 2021 को तालिबान लड़ाकों ने अफगान राष्ट्रपति महल पर कब्जा कर लिया.
News Nation
ये कब्जा अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से भाग जाने के बाद किया गया है.
News Nation
इससे पहले रविवार को तालिबान ने जलालाबाद पर भी ढाबा बोल दिया था.
News Nation
बता दें कि, ये शहर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सड़कों को जोड़ता है.
News Nation
बीबीसी को दिए बयान में तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जे की बात पहले ही बोल चुका था.
News Nation
हालांकि, तालिबान प्रवक्ता ने एक शांतिपूर्ण स्थानांतरण की बात कही थी.
News Nation
15 अगस्त को तालिबान लड़ाकों ने गजनी प्रांतीय गवर्नर के घर में भी तालिबानी झंडा फहराया था.
News Nation
अब 16 वायु आक्रमण ब्रिगेड के सदस्य बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बीच अफगानिस्तान पहुंचे हैं.
News Nation
अफगानिस्तान में ब्रिटिश नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन PITTING चलाया जा रहा है.
News Nation
इस ऑपरेशन के तहत 600-मजबूत यूके-बल को भेजा गया है.
News Nation
एंटी-मिसाइल डिकॉय फ्लेयर्स को यू.एस. ब्लैक हॉक सैन्य हेलीकॉप्टरों के रूप में तैनात किया गया है.