Aero India 2019 (फोट: Twitter)
कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार को एयर शो 2019 (#AeroIndiaShow) का आगाज हो गया. पायलटों ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए शुरुआत में ही जबरदस्त स्टंट्स दिखाए. आसमान में कलाबाजी दिखाते हुए विमानों का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला.
Aero India 2019 (फोट: Twitter)
बता दें कि बेंगलुरू में मंगलवार को दो सूर्यकिरण विमान क्रैश हो गए थे, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई थी. गनीमत रही कि दो पायलटों की जान बच गई. ये विमान भारतीय वायुसेना की सायरोबिटेक टीम की थी. एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि सूर्यकिरण विमान बेंगलूरु के एयर शो Aero इंडिया 2019 का हिस्सा नहीं होगा. सूर्यकिरण विमान का 2011 में इस्तेमाल बंद कर दिया गया था. हालांकि, 2015 में इन्हें दोबारा वायुसेना में शामिल कर लिया गया.
Aero India 2019 (फोट: Twitter)
घटना की वीडिया क्लिप के अनुसार, दो विमान एक साथ जमीन पर एक साथ जमीन पर गिरे और फिर उनमें आग लग गई. यह हादसा बेंगलूरु के येलहंका एयर स्टेशन के पास हुआ. भदौरिया ने मीडिया को बताया कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि सूर्य किरण विमान एयर शो का हिस्सा नहीं होगा. आगे से सभी रिहर्सल प्लानिंग के तहत किया जाएगा.
Aero India 2019 (फोट: Twitter)
पुलिस और आसपास के लोगों ने बताया कि जब हॉक जेट हवा में युद्धाभ्यास कर रहे थे तो एक पायलट विमान को उल्टा ले जा रहा था और दूसरा विमान उसके नीचे था. इससे पहले दोनों विमान एक-दूसरे टकराते कि दो पायलटों ने कूद अपनी जान बचा ली और विमान क्रैश हो गया.
Aero India 2019 (फोट: Twitter)
गौरतलब है कि बेंगलुरू में आज एशिया और देश के सबसे बड़े एयर शो का आगाज हो गया है. रन वे टू बिलियन oopurtunity थीम के साथ Aero इंडिया 2019 का आगाज हुआ. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने aero इंडिया 2019 का उद्घाटन किया. डिफेंस जगत की जानी मानी कंपनियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है. Aero India 2019 कार्यक्रम 20 से लेकर 24 फरवरी तक चलेगा. इस एयर शोर में सूर्यकिरण के पायलट को श्रद्धांजलि दी गई.