News Nation Logo

पूरे देश में छाया राम का नाम, हर तरफ तरफ दिख रहा है भूमिपूजन का रंग

धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.भूमि पूजन बुधवार को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शिला पूजन, भूमि पूजन और कर्म शिला पूजन के साथ शुरू

News Nation Bureau | Updated : 05 August 2020, 11:24:42 AM
lord rama

Twitter @sudarsansand

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.भूमि पूजन बुधवार को दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शिला पूजन, भूमि पूजन और कर्म शिला पूजन के साथ शुरू होगा.

ram mandir bhoomipujan

(फोटो-ANI)

2

अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमिपूजन होगा. इसका रंग हर तरफ देखने को मिल रहा है.

ram mandir bhoomipujan

(फोटो-ANI)

3

इस मौके पर नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को सजाया गया है.

ram mandir bhoomipujan

(फोटो-ANI)

4

मंदिर निर्माण की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर प्रधानमंत्री मंदिर की नींव में 40 किलो चांदी की ईंट रखेंगे.

jai sri ram

(Photo-Twitter)

5

आज पीएम मोदी राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. पूरे देश राम की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. हर तरफ जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं. इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी अपनी अद्भूत कला दिखाया है. सुदर्शन ने ओडिशा के पुरी बीच पर भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीर को रेत में उकेरा है.

maharashtra former cm

(फोटो-ANI)

6

मुंबई में अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन के अवसर पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी ऑफिस में भजन गाया.

ujjain

(फोटो-ANI)

7

कल अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 'दीपोत्सव' के अवसर पर मिट्टी के दीपक जलाए गए.

ram mandir bhoomipujan

(फोटो-ANI)

8

राम मंदिर जन्मभूमि के मौके पर तमिलनाडु में बीजेपी के सदस्य और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में विशेष प्रार्थना किया.

Ram Mandir

Ram Mandir

9

अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भगवान राम, राम मंदिर का मॉडल और लहराता हुआ तिरंगा दिखाई दिया. राम मंदिर भूमिपूजन से अमेरिका में भी खुशी का माहौल है.