Twitter
भारतवर्ष में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम है. 15 अगस्त का दिन सभी भारतीयों के लिए बेहद खास होता है और देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. साल 1947 में इसी दिन भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी, जिसके बाद से ही भारत को एक स्वतंत्र देश घोषित किया गया. देश को आजाद हुए आज 74 साल पूरे हो गए हैं. देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूरा देश रोशनी से जगमगा उठा.
ANI
74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन रोशनी से जगमगा उठा. पूरा भवन रोशनी से नहाया हुआ था. तीन रंगों की जलती रोशनी से स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां से देखते ही बन रही थी.
ANI
नई दिल्ली नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर तीन मूर्ति-हाइफा चौक और शांति पथ को सजाया. इस दौरान यहां आत्मनिर्भर भारत की झलक भी देखने को मिली.
ANI
दिल्ली से सटे नोएडा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अलग ही छटा देखने को मिली. दिल्ली-यूपी सीमा पर नोएडा में प्रवेश द्वार और शहर में स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर कई फ्लाईओवर और अंडरपास तिरंगे में लिपटे दिखाई दिए.
ANI
दिल्ली हवाई अड्डे पर भारत का सबसे लंबा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर को रोशनी से सजाया गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर 74वें स्वतंत्रता दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी से जगमगा रहा था.
ANI
पुदुचेरी में विधान सभा भवन के अलावा जवाहरलाल नेहरू और डॉ. बीआर अंबेडकर सहित कई नेताओं की प्रतिमाओं को स्वतंत्रता दिवस 2020 की पूर्व संध्या पर रोशन किया गया.
ANI
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन सहित शहरभर की कई इमारतों को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संख्या पर रोशनी से सजाया गया.
ANI
जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में सलाल डैम 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे में रोशन हुआ. पानी की लहरों पर तीन रंगों की रोशनी दमक रही थी. नजारा ऐसा था कि हम कोई उसे अपने कैमरे में कैद करना चाहता था.