देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा फहराया गया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर रिपब्लिक डे की परेड शुरू हो चुकी है. लेफ्टिनेंट जनरल विजय मिश्रा इस परेड के कमांडेंट हैं और उनकी सलामी के साथ ही परेड की शुरुआत हुई है.
भारतीय वायु सेना की झांकी 'भविष्य के लिए भारतीय वायु सेना के परिवर्तन' विषय को प्रदर्शित करती है. इसमें मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अश्लेषा रडार और राफेल विमान के साथ तेजस के मॉडल को प्रदर्शित किया गया.
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर शौर्य का प्रदर्शन जारी है। परेड में सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, एमबीटी अर्जुन एमके-आई टैंकों ने शानदार प्रदर्शन किया।
नरेंद्र मोदी इस मौके पर एक खास अंदाज में दिखाई दिए. पीएम मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी हुई है. इस पर ब्रह्मकमल का फूल बना हुआ है. यह उत्तराखंड का राजकीय पुष्प है. इसके साथ पीएम मोदी ने मणिपुर का गमछा भी पहना हुआ है. ये टोपी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने देहरादून से उनके लिए ख़ास मंगवाई थी.
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजपथ पहुंचे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी राजपथ पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद!"
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर भारतीय नौसेना की झांकी ने भाग लिया. इसे 'आत्मनिर्भर भारत' के उद्देश्य को प्रदर्शित करने के लिए बनाया गया. इतना ही नहीं 'आजादी का अमृत महोत्सव' का भी इसमें जिक्र रहा.
परेड में अलग-अलग जगहों की झांकियां भी दिखाई गई. जिसमें से गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' पर आधारित है. यह झांकी फोर्ट अगुआड़ा, डोना पाउला और पणजी में स्थित आजाद मैदान में शहीदों के स्मारक को प्रदर्शित करती है.
परेड में गोवा सहित उत्तराखंड, मेघालय और गुजरात की भी झांकियों ने बहुत ही सुंंदर झांकी प्रदर्शित की.
सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सीमा भवानी मोटरसाइकिल टीम ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया. दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया.