असम में बाढ़ के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (फोटो-@airnewsalerts)
किसी के गले तो किसी के कमर तक पानी, बच्चों के बदन पर कपड़े नहीं और लहराते तिरंगे को सलाम करता यह फोटो खूब वायरल हो रहा है।
असम में बाढ़ के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (फोटो-@airnewsalerts)
फोटो देश के 71 वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में देशभक्ति के जज्बे की है। बाढ़ की त्रासदी झेल रहे असम के धुबरी जिले के लश्कारा प्राइमरी स्कूल में टीचर और बच्चे स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पहुंचे और उन्होंने झंडा फहराया।
असम में बाढ़ के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (फोटो-@airnewsalerts)
असम में बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। राज्य में बीते कुछ दिनों से बाढ़ की वजह से 25 जिलों के 3,000 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं।
बिहार पुलिस ने पानी में खड़े होकर झंडे को दी सलामी (फोटो-@airnewsalerts)
वहीं बिहार में मंगलवार को धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ऐसे में बाढ़ की त्रासदी भी यहां के जश्न-ए-आजादी को रोक नहीं सका है। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में अधिकारियों ने बाढ़ के पानी में नौका पर खड़े होकर ध्वजारोहण किया, जबकि कमर भर पानी में देश के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी।
बाढ़ की चपेट में है पूर्वोत्तर (फोटो-@airnewsalerts)
बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बिहार के बगहा में जल सैलाब और तबाही के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। यहां पानी से डूबे अनुमंडलीय मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) धर्मेद्र कुमार ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बगहा के पुलिस अधीक्षक शंकर झा भी इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न-ए-आजादी के रंग में डूबे दिखाई दिए। उन्होंने कमर के ऊपर बाढ़ के पानी में पुलिस केंद्र में ध्वजारोहण किया।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/15/16-NewFlood.jpg)
बाढ़ से बेहाल बिहार (फोटो-PTI)
बिहार के सीमांचल में स्थित 12 से ज्यादा जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 65.40 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में है, जिसके कारण 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/15/33-independence.jpg)
70वीं सालगिरह पर जश्न (फोटो-PTI)
कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वाधीनता दिवस की 70वीं सालगिरह मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर ध्वजारोहण हुआ, आकर्षक परेड हुई, रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही और हर तरफ देशभक्ति के तराने गूंजते रहे।