टेरिटोरियल आर्मी के जवान
दिल्ली की ठिठुरती ठंड और घने कोहरे के बावजूद भारतीय सेना राजपथ पर 69वें गणतंत्र दिवस की परेड का जोर-शोर से रिहर्सल कर रही है। खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स से लेकर ट्रेन तक सभी तरह की सुविधाएं भले ही प्रभावित हो गई हो लेकिन परेड पर इसका कोई असर नहीं दिखता।
ठिठुरती ठंड में रिहर्सल करते जवान
मौसम विभाग का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक ठंड ऐसी ही रहने वाली है।
प्रेसीडेंट के बॉडीगार्ड
घने कोहरे के बीच अभ्यास करते प्रेसीडेंट के बॉडीगार्ड।
झांकी की तैयारी करते कारीगर
इस साल की गणतंत्र दिवस की परेड में एशियन-इंडिया की झांकी भी दिखाई जा सकती है। जिसमें सदस्य देशों के कलाकार 'रामायण' का चित्रण करेंगे।
प्रतीक्षा करते स्कूली छात्र
अपने रिहर्सल की बारी की प्रतीक्षा करते स्कूली छात्र। दिल्लीके दो स्कूलों के 310 बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर प्रस्तुति देंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत सभी वीवीआईपी 26 जनवरी परेड को देखने आते हैं। जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी देखते अधिकारी
राजपथ पर इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रहती है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।