फोटो- @RailMinIndia Twitter
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भारत का पहला पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन (Revamped Gandhinagar Railway Station) तैयार है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअली उद्घाटन किया. गांधीनगर कैपिटल स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
गांधीनगर रेलवे स्टेशन, देश का पहला रिडेवलप रेलवे स्टेशन है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
पीएम मोदी ने 16 जुलाई 2021 को इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
साल 2017 में पीएम मोदी ने ही इसकी आधारशिला रखी थी.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस रेलवे स्टेशन का निर्माण गुजरात सरकार और रेल मंत्रालय ने मिलकर किया है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस रेलवे स्टेशन में यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस स्टेशन की बिल्डिंग के ऊपर एक लक्जरी 5-स्टार होटल भी है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस रेलवे स्टेशन के सामने महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस रेलवे स्टेशन में LED वॉल डिस्प्ले लाउंज, एक आर्ट गैलरी, एक बेबी फीडिंग रूम, एसी वेटिंग हॉल की सुविधा है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस रेलवे स्टेशन में एक इंटरफेथ प्रार्थना हॉल भी है, ये शायद किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं है.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
वर्तमान में यहां तीन प्लेटफॉर्म हैं और आगे दो बढ़ाए जाएंगे.
फोटो- @RailMinIndia Twitter
इस रेलवे स्टेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.