जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिक (फाइल)
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ के दौरान 3 आंतकवादियों के मारे जाने की ख़बर है। आतंकवादियों के पास से हथियार और असला बरामद किया गया है। हालांकि अभी ऑपरेशन ख़त्म नहीं हुआ है और सेना मध्य कश्मीर के बडगाम में मगम के रेडबग इलाके में रात से सर्च ऑपरेशन जारी है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल)
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल युनाईटेड (जेडीयू) के बीच विवाद और राजनीतिक संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। जेडीयू के नेता अजय आलोक ने भ्रष्टाचार के मामले में घिरे लालू यादव के बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।
मरियम नवाज (फाइल)
पानामा गेट मामले में शरीफ़ परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही। केस की जांच के लिए गठित जेआईटी (ज्वांइट इनवेस्टीगेशन टीम) ने प्रधानमंत्री की बेटी मरियम नवाज द्वारा सौंपे गए काग़जात को जाली बताया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान सौरव गांगुली (फाइल)
टीम इंडिया के नए कोच की तलाश मंगलवार को पूरी हो गई जब बेहद ड्रामाई अंदाज में आखिरकार देर शाम रवि शास्त्री के नाम पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुहर लगा दी।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु (फाइल)
रेल मंत्री सुरेश प्रभु रेल यात्रियों को तोहफा देने वाले है। अब यात्रियों को लंबी लाइन नहीं लगानी होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 13 जुलाई (गुरुवार) को इंटीग्रेटेड मोबाइल ऐप्पलीकेशन लॉन्च करने वाले है। यह एक ऐसी मोबाइल ऐप है जो कि रेल सफर से जुड़ी आपकी हर जरुरत को पूरी करेगी।