26 /11 Attack
हर कोई रोज की तरह इस दिन अपनी दुनिया में मस्त था, लेकिन अचानक आतंकियों ने इस दिन केवल मुंबई ही नहीं पूरे देश को दहशत में डाल दिया था.
26 /11 Attack
पाकिस्तान से आए 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर गोलियों की बरसात करके मासूमों की जान ली थी. आतंकी नाव के जरिए मुंबई के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय नाव में सवार सभी लोगों को चकमा देकर मार दिया था.
26 /11 Attack
आतंकियों ने इस दिन 12 जगहों पर हमले किए थे, उनमें से एक ताज होटल भी शामिल था, जिसे गोलियों से तार तार कर दिया गया था.
26 /11 Attack
वहीं इस दिन पुलिस को रात 9:30 बजे शिवाजी टर्मिनल पर हमले की खबर की मिली था. 15 मिनट के अंदर गोलीबारी कर 52 लोगों को जान से मार दिया गया.
26 /11 Attack
जब ताज होटल पर हमला हुआ तो उनमें 450 लोग मौजूद थे. वहीं ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस आतंकियों के निशाने पर था. ओबेरॉय में तब 380 लोग मौजूद थे.
26 /11 Attack
आतंकियों के हाथ में एके 47 राइफलें थीं, जिनसे हमले किए गए.आतंकियों ने कैफे पर भी हमला किया था, गोलियों को निशान आज भी दीवारों में धस गए थे. अंत में इन हमलावरों में एक अजमल कसाब भी शामिल था, जिसे फांसी दी चा चुकी है.
26 /11 Attack
ये हमला तीन दिन तक चला था, एनएसजी कमांडोज की मदद से सभी आतंकियों को मार गिराया गया और आखिकार हमले को विराम दिया गया.