संसद भवन (फोटो- PTI)
15 अगस्त यानी वो दिन जब देश को सैंकड़ों वर्षों की अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. इस दिन के लिए मंगलवार रात संसद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
संसद भवन (फोटो- PTI)
ये दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है और हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ आजादी का त्योहार 15 अगस्त को मनाया जाता है.
संसद भवन (फोटो- PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में नई प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया.
संसद भवन (फोटो- PTI)
संसद भवन लाल, हरा,नीला,पीला, केसरिया, सफेद रंगों से जगमगा उठा. संसद भवन में 800 से ज्यादा एलईडी लगे हुए हैं. भवन में लगी लाइट अपने आप रंग बदलती है, कभी वो हरी हो जाती है, कभी वो सफेद तो कभी केसरिया.
संसद भवन (फोटो- PTI)
संसद भवन में करीब 875 एलईडी लाइट लगाई गई है. इसकी जानकारी लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने दी है. इनकी खूबी है कि कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है. इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है.