/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/515-shankracharya1.jpg)
Adi Shankaracharya
यह प्रतिमा मांधाता पर्वत पर स्थापित हुई है. यहां पर इसका अनावरण हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा के ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक का शिलान्यास भी किया. उनके साथ स्वामी अवधेशानंद गिरि थे. यहां पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पारंपरिक नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/246-shankracharya3.jpg)
Adi Shankaracharya
इस दौरान विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार किया. कार्यक्रम स्थल पर करीब 5 हजार संत, महंत और प्रतिनिधि शामिल थे. स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के साथ स्वामी परमात्मानंद, स्वामी स्वरूपानंद और स्वामी तीर्थानंद मौजूद थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/422-shankracharya2.jpg)
Adi Shankaracharya
कार्यक्रम के दौरान खंडवा में बरसात आरंभ हो गई. इस बरसात के बीच मंत्रोच्चार हुआ.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/553-shankracharya4.jpg)
Adi Shankaracharya
संतों का कहना है कि इस अनावरण से सनातन को एक नई दिशा दी जाएगी. आदि शंकराचार्य के संदेश को जन-जन तक ले जाने की कोशिश होगी. युवाओं ने आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण पर खुशी जाहिर की.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/329-shankracharya.jpg)
Adi Shankaracharya
युवाओं का कहना है कि आदिगुरु शंकराचार्य उनके रोल मॉडल होने चाहिए. युवा अद्वैत लोक के माध्यम से सनातन को समझ पाएंगे.