New Update
/newsnation/media/media_files/WIGgG7g4KStpgB2qqwao.jpg)
Nag Panchami (Social Media)
/newsnation/media/media_files/Ybz1RpidS1WsjLb1lcIm.jpg)
1/4
हिंदू धर्म में नाग पंचमी के आठ नाग देवताओं की पूजा की जाती है. इनकी पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और सर्प भय से मुक्ति मिलती है. ऐसी मान्यता है कि कुंडली में काल सर्प दोष हो तो इस दिन पूजा करने से दूर हो जाता है.
/newsnation/media/media_files/4FpFu2GD5IQJB6KCICxi.jpg)
2/4
नाग पंचमी के दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर शिवालय में पूजा अर्चना करें और फिर व्रत का संकल्प लें.
/newsnation/media/media_files/cduFLhbSAMyJuZnSKd7q.jpg)
3/4
इस दिन नाग देवता को फूल, मिठाई और दूध अर्पित करें. नाग पंचमी के दिन सांपों को चोट न लगे इसलिए इस दिन न खेतों में जुताई करें न पेड़ काटे.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/BgFxAAvrfhsrYWAlCaxo.jpg)
4/4