New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/monsoon-tips-2025-06-30-20-32-24.jpg)
Monsoon Tips Photograph: (Freepik)
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/monsoon-tips-5-2025-06-30-20-32-34.jpg)
1/5
प्लास्टिक बैग रखें साथ
बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले हमेशा अपने साथ एक प्लास्टिक बैग जरूर कैरी करें. जिससे की आपका फोन बारिश से बच जाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/monsoon-tips-4-2025-06-30-20-33-08.jpg)
2/5
दवाइयां और सैनिटाइजर
मानसून में बीमारियों के संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा बना रहता है. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने साथ कई एंटी एलर्जिक मेडिसिन, बैंड-एड और सैनिटाइजर साथ रखना ना भूलें.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/monsoon-tips-3-2025-06-30-20-33-25.jpg)
3/5
बाहर का खाना ना खाएं
बारिश के मौसम में बाहर का कुछ भी खाने-पीने से बचना चाहिए. मानसून में खुले में रखे भोजन को खाने से कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/monsoon-tips-2-2025-06-30-20-33-42.jpg)
4/5
लेदर शूज
महंगे जूतों को भी बारिश में पहनकर बाहर नहीं निकलना चाहिए. बारिश के मौसम में लेदर शूज पहनकर बाहर निकलने से वो पानी लगने से खराब हो सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/06/30/monsoon-tips-1-2025-06-30-20-33-57.jpg)
5/5
कपड़ों का रखें ध्यान
बारिश के मौसम में कभी भी हैवी कपड़े न पहनें. ऐसे कपड़े गीले होने पर जल्दी नहीं सूखते हैं. इनकी जगह आप हमेशा कॉटन के कपड़े ही पहने.
lifestyle News In Hindi
monsoon alert
monsoon tips
rainy day
travel precautions during monsoon
travel precautions during rainy day