/newsnation/media/media_files/2025/05/06/PlFr0V6u85NEcpxuX9Po.jpg)
मेट गाला 2025 Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/yZXWewjgFDpfTDwDjoNM.jpg)
मेट गाला 2017
2017 में ईशा अंबानी ने ओपन मेसी हेयरस्टाइल लुक अपनाया था. जिसमें उनका लुक कुछ खास नहीं था. वहीं लोगों ने उनके लुक की तारीफ की थी. लेकिन उनका हेयरस्टाइल कुछ खास पसंद नहीं आया.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/UeybN1P6E4b3VVF0bQzv.jpg)
मेट गाला 2019
मेट गाला 2019 में डीप नेकलाइन पर्पल ड्रेस में ईशा अंबानी के मिड लेंथ कर्ल हेयर उन्हें बार्बी लुक दे रहे थे. उनकी ड्रेस के साथ ये हेयरस्टाइल काफी जबरदस्त लग रहा था. वहीं इसमें वह काफी सुंदर लग रही थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/ChSvyTPXZrpCWT2MjNH6.jpg)
मेट गाला 2023
वन शाइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ईशा अंबानी ने ओपन हेयर लुक कैरी किया था. जो कि बेहद सिंपल था. लेकिन वो भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/4GB82lcBqOcA5BJ5m46W.jpg)
मेट गाला 2024
ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ पिछले साल मेट गाला में ईशा अंबानी ने मेसी हाफ हेयर पोनीटेल लुक कैरी किया था, उसके ऑफशोल्डर ड्रेस के साथ ये लुक परफेक्ट लगा.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/OQqm8Q5tR4Q0jlbGL8Nu.jpg)
मेट गाला 2025
ईशा अंबानी ने हाई ब्रेड पोनीटेल से अपना मेट गाला 2025 लुक पूरा किया. कमर तक लंबी चोटी को खास बनाने के लिए ईशा ने बालों में मोर के आकार का हेयर क्लिप लगाया था. जो उनके बालों की खूबसूरती को बढ़ा रहा था.