New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/EZbG0AatHIH9cZ155HZ9.jpg)
आम Photograph: (Freepik (AI))
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/NG0xmIbeftLoopxqXOgk.jpg)
1/5
डायरिया और दस्त में राहत
आम की गुठली पाचन के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है. इसके पाउडर का सेवन डायरिया और लूज मोशन जैसी समस्याओं में काफी असरदार होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/8bzeiCzAdeMwlIHRYLnR.jpg)
2/5
कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक
गुठली में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/KBPmBbJOXPny1fDbZtzy.jpg)
3/5
डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार
आम की गुठली का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. यह शरीर में शुगर के अब्जॉर्प्शन को बैलेंस करते हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/foI5URylGLZ7AFOOoDPG.jpg)
4/5
बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद
आम की गुठली से बना तेल बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ये बालों को मुलायम, मजबूत और चमकदार बनाता है. साथ ही, ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और ड्राईनेस व झुर्रियों को कम करता है
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/duMPIDbQGSshQnmwySmr.jpg)
5/5
वजन घटाने में मददगार
गुठली में मौजूद फाइबर पाचन को बेहतर बनाता है और भूख को कंट्रोल करता है. इसका नियमित सेवन मेटाबॉलिज़्म को तेज करता है.
Mango Seeds Ke Fayde
Mango Seeds Benefits
Benefits Of Mango Seed Kernel
Benefits Of Mango Seed
amazing health tips
health tips