/newsnation/media/media_files/2025/02/18/Yzs7lEozpdNOFaJnfqMU.jpg)
Image Source- Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/02/18/5WgZHFQTQtjnAKENSIf0.jpg)
मेहविश हयात (Mehwish Hayat)
फिल्म लोड वेडिंग, पंजाब नहीं जाउंगी के लिए फेमस एक्ट्रेस मेहविश हयात का नाम पांचवे नंबर पर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/18/OEVTCNPJz1dimP8gtmzm.jpg)
सजल अली (Sajal Ali)
बॉलीवुड फिल्म Mom में श्री देवी की बेटी का रोल निभाने वाली पाकिस्तान एक्ट्रेस सजल अली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है.एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/18/Vi9byDG3LQhygqQswlln.jpg)
माहिरा खान (Mahira Khan)
तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म रईस से बॉलीवुड में तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी इस लिस्ट में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 58 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/18/lxZ2YOngIL9QlQC2QEeh.jpg)
आयजा खान (Ayeza Khan)
पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनकी नेटवर्थ 70 से 80 करोड़ रुपये के बीच है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/18/oAyHm6pxvNcPkq75eidG.jpg)
माया अली (Maya Ali)
पहले नंबर पर 'सुन मेरे दिल' में नजर आ रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली का नाम है. एक्ट्रेस की क्यूटनेस के फैंस दीवाने हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये है.